प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 5 -- कोहंडौर, हिन्दुस्तान संवाद।कोहंडौर थाना क्षेत्र के लौली पोख्ताखाम गांव निवासी छोटेलाल चौबे की शिकायत पर रविवार अपराह्न पुलिस उसकी जमीन पर हुए अवैध कब्जे की जांच के लिए पहुंची तो आरोपियों ने पथराव कर दिया। इसमें एसआई राजकुमार और सुजीत घायल हो गए। देररात एसआई राजकुमार मिश्र ने योगेश की पत्नी खुशबू चतुर्वेदी, रामप्यारे की पत्नी गीता, दो बेटों दुर्गेश और सुदामा के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले का केस दर्ज कराया। पुलिस ने मौके से तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया था। उनका शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया। जमानत मिलने के बाद वे घर नहीं गईं, जबकि अन्य आरोपी घर में ताला बंद कर फरार हो गए। सोमवार को राजस्व टीम मौके पर पहुंची। पैमाइश के बाद पता चला कि पथराव करने वालों ने दूसरे की जमीन प...