अररिया, दिसम्बर 28 -- बथनाहा, एक संवाददाता। अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी करने गई प्रशासन की टीम पर हमला करने का आरोपी व पुल्हा निवासी को नरपतगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नाबालिग है। ज्ञात होगी बीते दिन खनन के विरुद्ध गठित टीम द्वारा फारबिसगंज के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई थी इस दौरान छापेमारी दल पर खनन में संलिप्त लोगों द्वारा हमला किया गया था। जांच पड़ताल के बाद एक किशोर को पकड़ा गया। साथ ही अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई पर इसमें संलिप्त लोगों द्वारा यह पहली घटना नहीं है इससे पूर्व भी ऐसी घटना घट चुकी है। बता दें कि बथनाहा के विभिन्न स्थानों नहर के किनारे दीपोल, मीरगंज दक्षिण माहेश्वरी के आसपास लगातार ट्रैक्टर एवं हाइवा ट्रक से नदी किनारे या फिर तटबंध के अंदर पर्यावरण संरक्षण और नियम को ताख़ पर खनन किए जाने के मामला प्...