मधेपुरा, मार्च 17 -- चौसा, निज संवाददाता। पुलिस ने शनिवार की देर छापेमारी कर अलग-अलग मामले के दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पूर्व चौसा पूर्वी पंचायत के अभिया टोला चौक पर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना के दौरान पुलिस टीम पर पथराव करने का आरोपी रहे बुचो मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि देर रात ही की गयी छापेमारी में मारपीट मामले में करीब आठ महीने से फरार चल रहे लौआलगान पश्चिमी के प्रभाष सिंह को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...