भदोही, नवम्बर 17 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत सुरियावां स्थित सड़क की पटरी पर हुआ अवैध कब्जा सोमवार को पुलिस टीम ने हटवा दिया। विक्रेताओं को हिदायत दी कि पटरी पर किसी तरह का अतिक्रमण हुआ तो जांच कर कार्रवाई होना तय है। पुलिस टीम की सख्ती से सब्जी विक्रेताओं में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। सुरियावां थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सड़क की पटरी पर अवैध ढंग से सब्जियों की दुकान लग रही थी। पटरी पर अतिक्रमण होने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। मामला संज्ञान में आते ही मयफोर्स स्थल पर भ्रमण करने के साथ ही अवैध ढंग से लगी दुकानों को हटवा दिया गया। सख्त हिदायत दी गई कि दोबारा इन स्थानों पर मनमाने ढंग से दुकान न लगाई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...