फरीदाबाद, मई 21 -- पलवल,संवाददाता। चोरी की गाड़ियों को कबाड़े की दुकान पर काटने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के साथ कबाड़े का काम करने वालों और ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए बाकी ने भागकर अपनी जान बचाई। बहीन पुलिस ने 10 नामजद सहित 25 के खिलाफ केस दर्ज किया है। बहीन थाना प्रभारी के अनुसार, पीएसआई सुमित ने दी तहरीर में कहा कि उनकी टीम गश्त पर थी। मुखबिर ने सूचना दी कि कोट गांव निवासी सदाम ने कबाड़ की दुकान खोली हुई है। वह और उसका भाई मकसूद चोरी की गाड़ी लाकर कबाड़े में काट कर बेच देते हैं। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक पीकप गाड़ी व एक ईको गाड़ी को काटने की तैयारी चल रही थी। वहां मौके पर दो लड़के मौजूद थे। उन्होंने दोनों गाड़ियों के बारे में कोई जवाब नहीं दिया और मालिक से पूछताछ करने को कहा।...