आगरा, नवम्बर 23 -- पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने पुलिस लाइंस स्थित क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस महानिदेशक का संदेश पढ़कर सुनाया गया और उन्हें पुलिस ध्वज की गरिमा, परंपरा और गौरव बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कमिश्नरेट के सभी थानों एवं कार्यालयों में भी विधिवत ध्वजारोहण किया गया। अधिकारी और कर्मचारी एक-दूसरे को पुलिस फ्लैग डे प्रतीक चिन्ह (स्टिकर) लगाकर पुलिस ध्वज के सम्मान और एकजुटता का संदेश साझा किया। बता दें, 23 नवंबर 1952 को उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...