शामली, नवम्बर 24 -- थानाभवन पुलिस ने झंडा दिवस के अवसर पर थानाभवन थाने में दो रंगों का, थानाप्रभारी ने थाना परिसर में पुलिस के झंडे को फैराया गया। इस दौरान थाना अपराध निरीक्षक प्रमोद यादव ने बताया कि पुलिस विभाग को सन 1952 में 23 नवम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नहरू ने पुलिस को दो रंग लाल व नीले रंग का झंडा समर्पित किया था। तभी से इस दिन को झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों ने झंडे को सलामी देते हुयी। अपने कर्तव्य को निष्ठा से निभाने की शपथ दिलायी। इस दौरान मौजूद रहे थाना अपराध निरीक्षक प्रमोद यादव, एस आई इंद्र सैन, एसआई योगेश शर्मा, एस आई दीपचंद यादव, पंकज शर्मा, अंकुर निर्वाल, विपिन कुमार, आकाश जैनर, अमरजीत, राहुल आदि सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...