प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 6 -- कोहंडौर। थाना क्षेत्र के मदाफरपुर बाजार में सोमवार रात कोहंडौर थाने जीप (सेकेंड मोबाइल) रात्रि गश्त पर के लिए चौराहे पर मौजूद थी। तभी चिलबिला से एक पिकअप तेजी से चौराहे से पट्टी रोड पर मुड़ी तो उसका एक कार पीछा कर रही थी। पुलिसकर्मियों को कुछ संदिग्ध लगा तो जीप से पीछा कर लिया। हालांकि, कुछ दूर पर पुलिस जीप का शीशा टूट गया और चालक विजय कुमार सीने में चोट लगने से घायल हो गया। पुलिस जीप पर मौजूद पुलिसकर्मी घायल चालक को कोहंडौर सीएचसी ले आए। इलाके में चर्चा है कि पिकअप से मवेशी चोरों के पथराव करने में पुलिस जीप का चालक घायल हो गया। एसओ धनंजय राय ने बताया कि पेड़ की डाल गिरने से जीप की बत्ती टूटी है और चालक को मामूली चोट आई है। पथराव करने जैसी कोई बात नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...