सहारनपुर, नवम्बर 11 -- पुलिस जीप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिसकर्मी घायल को बेहट सीएचसी में भर्ती कराकर चले गए। घायल की हालत को गंभीर मानते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हादसा मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव जसमोर के निकट हुआ है। गांव खुर्रमपुर निवासी 21 वर्षीय ऋतिक पुत्र नीरज चौहान बेहट से जसमौर की ओर जा रहा था। बताया जाता है कि जब वह मिर्जापुर-सुंदरपुर मार्ग पर स्थित गांव जसमौर से पहले स्थित सोसायटी के पास पहुंचा तो सामने से आ रही पुलिस जीप ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऋतिक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की अंजाम देने वाली जीप में सवार पुलिसकर्मी घायल को लेकर बेहट सीएचसी पहुंचे और उसे भर्ती कराकर निकल गए। सूचना मिलने ...