सहारनपुर, मई 24 -- गांव लौटते समय पेस्टिसाइड व्यापारी द्वारा दर्ज कराई गई लूट की घटना पुलिस जांच गलत निकली। मामला केवल मारपीट का निकला। इस सिलसिले में पुलिस ने तीन आरोपितों का शांतिभंग की धारा 151 के अंतर्गत चालान कर दिया है। गौरतलब है कि दिनांक 19 मई को गांव तातारपुर कला निवासी संजील की लखनौती पेस्टिसाइड की दुकान से लौटते समय संजील ने पुलिस को लूट होने की सूचना दी थी कि लखनौती से अपने घर जाते समय बदमाशों ने उससे 70 हजार लूट लिए है। पुलिस टीम के साथ मौके पर एसएसपी भी पहुंचे थे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी थी, पुलिस ने घटना में शामिल आरोपितों को पकड़कर पूछताछ की तो मामला मारपीट का निकला। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि संकीत निवासी ग्राम बहरामपुर थाना नकुड़, वरदान निवासी ग्राम छापुर थाना नकुड़, न...