पीलीभीत, फरवरी 9 -- अमेरिका से भेजे गए अवैध भारतीय प्रवासी मामले में पीलीभीत पुलिस ने अपना जांच का दायरा बढ़ा दिया है। इस मामले में पंजाब के एक एजेंट का नाम भी सामने आया है। जिसको लेकर पुलिस और खुफिया विभाग अब जांच में जुटी हुई है। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दूधिया खुर्द निवासी गुरप्रीत सिंह को अमेरिका सेना ने अवैध भारतीय प्रवासी बताते हुए पकड़ा था। इसके बाद उसको अमेरिका सेना के विमान से पंजाब के अमृतसर भेजा गया। यहां से पूरनपुर पुलिस गुरप्रीत को लेकर उसके घर पहुंची। गुरप्रीत ने अपने साथ हुए व्यवहार की जानकारी भी परिजनों के अलावा पुलिस को भी दी। इसके बाद पुलिस की टीम में अब इस मामले की गोपनीय जांच में जुटी हुई है। पूरनपुर क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक आईलेट्स संचालक फर्जी वीजा बनाने का काम करने का भी शक पुलिस को है। ऐसे में अब इन संच...