गढ़वा, अक्टूबर 12 -- रंका। गांव की एक लड़की के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण के आरोपी सीआरपीएफ जवान के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। चिनिया थानांतर्गत पुनवाडीह टोला निवासी आरोपी मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह के घर रविवार को सब इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया। मिथिलेश को 17 नवंबर को न्यायालय में हाजिर होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया है। थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने बताया कि उसके खिलाफ पीड़िता ने मामला दर्ज कराया था। अगर वह न्यायालय में अपना पक्ष नहीं रखता है तो कोर्ट के आदेश से अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...