अल्मोड़ा, जुलाई 29 -- पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल शुभम रावत की कांवड़ मेले से लौटने के दौरान धामपुर के पास वाहन दुर्घटना में मौत हो गई। वह मूल रूप से गोरण पौड़ी गढ़वाल निवासी थे। उनके मौत पर एसएसपी देवेंद्र पींचा सहित अन्य पुलिस जवानों ने शोक जताया है। एसएसपी ने कहा कि जवान की मौत पर पुलिस परिवार गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता है। साथ ही ईश्वर से मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...