धनबाद, अगस्त 8 -- तोपचांची। रक्षाबंधन के अवसर पर नेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं शुक्रवार को तोपचांची थाना पहुंचे और थाना प्रभारी अजीत कुमार भारती समेत पुलिस जवानों की कलाई पर राखी बांधकर उनके स्वस्थ, समृद्ध और सुरक्षित जीवन की कामना की। राखी बंधवाने के बाद थाना प्रभारी ने छात्राओं के साथ थाना परिसर में पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस सिर्फ कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नहीं, बल्कि समाज की सुरक्षा और बहनों की रक्षा के लिए भी हमेशा तैयार रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...