बाराबंकी, जून 4 -- सिरौलीगौसपुर। थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम करोरा में पुलिस की चौपाल पुलिस उपाधीक्षक रामनगर गरिमा पंत की अध्यक्षता एंव प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार के संयोजन में हुई। चौपाल में दान बहादुर चौहान व शिव कुमार चौहान के मध्य ज़मीनी बिवाद का मामला उठा। जिसमें पता चला कि उपर्युक्त वाद सिविल न्यायालय में विचाराधीन है। जिस पर पुलिस उपाधीक्षक रामनगर गरिमा पंत ने दोनों पक्षों को हिदायत दी की न्यायालय में दर्ज मुकदमे में फै सला आने तक मौके पर यथास्थिति बनाए रखी जाय। हेड कांस्टेबल पूजा रानी पटेल व हिमांशी सिंह ने महिलाओं से सम्बंधित धाराओं पर चर्चा करते हुए सरकारी नम्बरों से महिला उत्पीड़न की घटनाओं की रोकथाम की जानकारी दी। राहुल शाह ने साइबर अपराध से बचने के गुर बताए। उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र ने गांव में शस्त्र, हिस्ट्रीशीटर...