पीलीभीत, जनवरी 25 -- पूरनपुर। भैंस चोरी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर चौकी से फरार हो गया। पुलिस कर्मियों को उसके पीछे दौड़ते देख ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव महादेव माती के रहने वाले अशोक सिंह पुत्र मलिखान सिंह की शुक्रवार रात घर में बंधी भैंस चोरी हो गई। उन्होंने पुलिस से भैंस चोरी की शिकायत की। इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी। शनिवार को पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के गांव धर्मापुर से चोरी की भैंस बरामद कर ली और आरोपी को भी पकड़ लिया। पुलिस भैंस चोरी करने वाले आरोपी सुभाष पुत्र रामचंद्र राठौर निवासी मढ़ा खुर्द कलां को भैंस के साथ सुल्तानपुर चौकी ले गई। पुलिस ने भैंस अशोक सिंह को सौंप दी। उसके बाद आरोपी से पूछताछ करने लगी। शनिवार शाम अचानक ...