मेरठ, दिसम्बर 29 -- मेडिकल क्षेत्र में रविवार रात दो गुटों के बीच मारपीट हुई। झड़प से अफरातफरी मच गई। पीवीएस मॉल में परिवार के साथ घूमने पहुंचे लोग सहम गए। हैरत की बात यह रही युवकों ने सूचना देने को 50 मीटर दूर पुलिस चौकी का रुख किया, लेकिन चौकी खाली थी। ठेके के पास कुछ युवक गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे। कुछ दूर युवक खाने की दुकान पर थे। किसी बात पर कहासुनी शुरू हुई, जो झगड़े में बदल गई। आरोप है एक गुट ने गाड़ी से लाठियां निकालकर हमला कर दिया। मारपीट में कार क्षतिग्रस्त हो गई और कई युवक घायल हो गए। हालात बिगड़ते देख एक गुट फरार हो गया। किसी तरह मौके पर पुलिस पहुंचीतो घायलों की मदद करने के बजाय मौजूद लोगों को फटकार कर भगा दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि लिखित में कोई शिकायत नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...