हल्द्वानी, जनवरी 15 -- हल्द्वानी। बरेली रोड निवासी कारोबारी ने गोदाम से महंगी टॉयलेट शीट चोरी कर भाग रहे दो आरोपियों को पकड़ा है। खास बात यह है कि गोदाम से मात्र सौ मीटर दूरी पर ही चौकी थी, लेकिन पुलिस को घटना का पता तब लगा जब कारोबारी आरोपियों को लेकर थाने पहुंचा। हिमालया फॉर्म, बरेली रोड निवासी सुनील अरोड़ा कुमाऊं के बड़े कारोबारी हैं। उनका इंग्लिश टॉयलेट डिस्ट्रीब्यूटिंग का काम है। कारोबारी के मुताबिक उनका वनभूलपुरा कोतवाली क्षेत्र के लाइन नंबर-1 मछली बाजार के पास गोदाम है। मंगलवार रात 12:10 बजे के आसपास उन्हें कोयले की दुकान चलाने वाले जुनैद नाम के व्यक्ति ने सूचना दी कि उनके गोदाम से दो लोग टॉयलेट शीट निकाल रहे हैं। कारोबारी रात में ही अपने बेटे के साथ गोदाम पर पहुंचे और मौके से दो लोगों को दबोच लिया। जिनकी पहचान हरीश चन्द्र आर्या और...