मेरठ, अक्टूबर 8 -- सरधना। मंगलवार दोपहर पुलिस चौकी के निकट भीषण जाम लग गया। जाम के कारण कई घंटे वाहनों के पहिए थमे रहे, जिसके चलते राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और किसी तरह व्यवस्था बनाकर जाम खुलवाया। जाम खुलने के बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली। बता दें, कि देवी मंदिर के निकट पुलिया का निर्माण हो रहा है। जिसके चलते ट्रैफिक वन वे हो रहा है। एक तरफ से वाहन गुजरते हैं तो दूसरी तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग जाती है। इसी कारण मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे पुलिस चौकी चौराहे पर भीषण जाम लग गया। करीब दो घंटे तक यहां वाहनों के पहिए थमे रहे। तहसील रोड, मेरठ रोड, दौराला रोड पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों मशक्कत करने के बाद जाम खुलवाया। जिसके बाद राहगीरों ने रहात की सांस...