हाथरस, अक्टूबर 13 -- सादाबाद-हाथरस। सादाबाद क्षेत्र के गांव बेदई में एक पुलिस चौकीदार का शव उसी के घर में पंखे से लटका मिला। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। सूचना के बाद मौके पर इलाका पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। कोतवाली सादाबाद के गांव बेदई निवासी 52 वर्षीय प्रेमपाल कोतवाली सादाबाद में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे। उनका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसके कारण उनकी पत्नी मायके में रह रही थी। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले प्रेमपाल अपनी पत्नी को मायके से वापस बुलाने गए थे, लेकिन उन्होंने आने से इनकार कर दिया। इसी बात से आहत होकर प्रेमपाल ने देररात फंदे पर लटक कर जान दे दी। घटना की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया। प्रेमपाल की मौ...