देहरादून, नवम्बर 12 -- ऋषिकेश‌। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत चेकिंग के दौरान शिवपुरी चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने अवैध रूप से परिवहन हो रही 35 पेटी शराब पकड़ी है। शराब तस्करी में इस्तेमाल एक वाहन को पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। हालांकि पुलिस को देखकर तस्कर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली में धमाके के बाद मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान की टीम सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इसी कड़ी में शिवपुरी चौकी प्रभारी देर रात अपने क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जा रहा एक लोडर वाहन पुलिस की चेकिंग को देख रुक गया। शक होने पर पुलिस वाहन के पास जाने लगी, तो चालक उतरकर जंगल में भाग गया। अंधेरा होने की वजह से चालक पुलिस के हत्थे...