अररिया, जनवरी 19 -- अररिया, निज संवाददाता नगर थाना पुलिस ने बीते रविवार रात को चार वारंटी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार वारंटी में नगर थाना क्षेत्र के समदा गांव निवासी बहारुद्दीन उर्फ कारू पिता तैयब,सफीक पिता स्व तेतरी,मुंतसिर पिता बहारुद्दीन व मुंतजिर पिता बहारुद्दीन शामिल है।इस नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि गिरफ्तार चारो वारंटी पर न्यायालय से अजमानतीय वारंट निर्गत किया गया था।सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...