गढ़वा, जुलाई 31 -- फॉलोअप कांडी, प्रतिनिधि। थानांतर्गत मंडरा गांव में बुधवार को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उक्त मामले में थाना कांड संख्या 73/ 25 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। थाना प्रभारी अविनाश राज ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे। हत्या मामले में मृतक सुनील पासवान की पत्नी सविता देवी ने सात लोगों के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपियों में वरुण पांडेय, राजेश पांडेय, दीपक पांडेय, राजेंद्र पांडेय, शशि भूषण पांडेय, मोहित पांडेय व सचिन शुक्ला शामिल हैं। बताया जाता है कि जमीन विवाद में उक्त हत्याकांड को अंजाम दिया गया। परिजनों व ग्राम...