मिर्जापुर, जनवरी 1 -- मिर्जापुर। एसएसपी सोमेन बर्मा ने पुलिस क्लब के जीर्णोद्धार के बाद विधि विधान के साथ पूजन कर फीता काट बुधवार को उद्घाटन किए। पुलिस क्लब की दीवार पर लगी शिलापट्ट का अनावरण किया। इसके पश्चात आयोजित कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त हुए सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक जयशंकर राय, उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह, उपनिरीक्षक तेज बहादुर सिंह, मुख्य आरक्षी चालक कामराज सिंह, मुख्य आरक्षी चालक मुन्ना राजभर, कुक नंदू प्रसाद और लीडिंग फायर मैन अशोक कुमार त्रिपाठी को विदाई दी। विदाई समारोह में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मियों को माला पहनाकर, अंग वस्त्र, छाता, पौधा और मोमेंटो भेंट कर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। शांतिभंग की आशंका में सात का चालान मिर्जापुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने बुधवार को शा...