गाज़ियाबाद, दिसम्बर 25 -- गाजियाबाद। झोलाछाप चिकित्सकों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रुख अपनाए हुए है। इस साल जिले में 61 झोलाछाप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है और 19 फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ एफआईआर कराने के लिए पुलिस को सूची भेजी है। झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई के नोडल अधिकारी डॉ. पंकज राकेश ने बताया कि पिछले एक साल में 132 झोलाछाप चिकित्सकों को नोटिस जारी किए गए थे। इन्हें कई बार अवसर देने के बावजूद भी कोई डिग्री और क्लीनिक का पंजीकरण पत्र नहीं दिखा पाए। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि झोलाछाप के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही किसी भी पंजीकृत और वैध चिकित्सक को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर संबंधित थानों में आरोपियों के खिल...