अलीगढ़, नवम्बर 4 -- मडराक, संवाददाता। शराब में जहरीला पदार्थ मिलाने से हुई अधिवक्ता की मौत के मामले में पुलिस के शक के दायरे में कई लोग हैं। हालांकि पुलिस ने सभी संदिग्धों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। पुलिस अब सीडीआर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। पुलिस अब तक 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाल चुकी है, लेकिन पुलिस को अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। मडराक थाना क्षेत्र के गांव मनोहरपुर कायस्थ निवासी ललित कुमार ने बताया कि 26 अक्टूबर को उनके भाई अधिवक्ता पंकज कुमार रावल व गांव मईनाथ निवासी अधिवक्ता सतीश और तीसरे अधिवक्ता व उसके सहयोगी सहित चार लोग शराब पी रहे थे। ललित कुमार ने दूसरे दिन पुलिस को भाई के फोन से काल डिटेल डिलीट व शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाने की तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया...