रुडकी, अप्रैल 25 -- एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने खानपुर थाने का शुक्रवार को छमाही निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले पुलिस कर्मचारियों का टर्न आउट और शास्त्र चैक किए। फिर शस्त्रागार में हथियारों का रखरखाव व उनकी साफ सफाई की भी बारीकी से जांच की। इसमें उन्हें सब ठीक-ठाक मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों के आवास और मेस में पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने आवास और मेस को पूरी तरह हाइजीनिक रखने के निर्देश दिए। कहा कि पुलिसकर्मी स्वस्थ होंगे तभी जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी कर पाएंगे। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को नियमित योग अभ्यास करने की सलाह भी दी। निरीक्षण के दौरान रविन्द्र शाह, उप निरीक्षक अशोक सिरसवाल, समीप पाण्डेय, उपेन्द्र सिंह, भजराम चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...