सोनभद्र, नवम्बर 8 -- अनपरा,संवाददाता। स्कूल जा रही शिक्षिका संग छेड़छाड़ कर रहे युवक की शिकायत पर पहुंची डायल-112 पुलिस को आरोपी के घर का पता बताना बस्ती के ही 18 वर्षीय युवक ब्रजेश कुमार को महंगा पड़ गया। आरोपी सूरज पुत्र जयप्रकाश,उसके माता-पिता व चाची ने लाठी डंडे व ईट से युवक की जमकर पिटाई की। मामले में बीच बचाव करने आये एक अन्य युवक अखिलेश गुप्ता को भी लाठी-डंडे से जमकर मारा। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे आरोपी फरार हो गये। पीडित ब्रजेश कुमार की शिकायत पर पुलिस अब सूरज,उसके माता विमला देवी पिता जयप्रकाश और चाची रानी देवी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडित ब्रजेश कुमार का कहना है कि सात नवम्बर को लगभग नौ बजे आरोपी सूरज ने स्कूल जा रही शिक्षिका पर अभद्र टिप्पणी की जिस पर शिक्षिका द्वारा डायल 112 प...