शामली, मई 23 -- पूछताछ में नोमान के पास एक डायरी भी होने की बात सामने आई थी, जिसका पता पुलिस अभी तक नहीं लग सकी है। पानीपत पुलिस ने कैराना पुलिस से भी मामले में सहयोग मांगा है। नोमान के मोबाइल की व्हाट्सएप चैट भी इकबाल काना और अन्य का राज खोल सकती है। डीएसपी सतीश का कहना है कि नोमान के मोबाइल को जांच के लिए भेजा गया है। डाटा रिकवर होने के बाद अन्य लोगों के संपर्क में रहने वालोंका पता लग सकेगा। .... एक के बाद दूसरा एजेंट तलाश लेता है इकबाल पहले इकबाल काना ने एजेंट के रूप में कालीम को चुना था। उसी एजेंट का काम ले रहा था लेकिन मेरठ एसटीएफ ने शामली के कलीम को गिरफ्तार कर लिया था तो उसने नोमान पर हाथ रखा। अब नोमान की गिरफ्तारी के बाद इकबाल काना को दूसरे एजेंट की तलाश होगी। इसी लिए नोमान को पहले से ही यूपी के साथ ही पंजाब और हरियाणा में भी अपना...