रुडकी, अगस्त 19 -- गोवंश संरक्षण स्क्वायड व कोतवाली रुड़की पुलिस देख गो तस्कर 165 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस छोड़कर मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके से प्रतिबंधित मांस एवं बाइक बरामद की है। उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वायड के उपनिरीक्षक शरद सिंह को सूचना मिली कि सोलानी नदी के पास गोकशी हो रही है। इसके बाद वह कोतवाली रुड़की पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख प्रतिबंधित मांस लेकर आ रहे गो तस्कर बाइक व मांस को छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने प्रतिबंधित मांस को नष्ट कराते हुए मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...