बुलंदशहर, जून 29 -- नगर के मनियाटीकरी चौराहे पर स्थित एक स्पोर्ट्स गारमेंट्स की दुकान से चोरी करते तीन बदमाश पुलिस को देख कर फरार हो गए। पुलिस द्वारा पीछा करने पर आरोपी अपनी बाइक व फोन कर छोड़ गए। बाइक व मोबाइल के आधार पर बदमाशों को गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी है। पीड़ित दुकानदार सुभाष लोधी निवासी मनियाटीकरी ने बताया कि वह स्पोर्ट्स गारमेंट्स और जूता चप्पल की दुकान चौराहे के निकट चलाता है। शुक्रवार देर रात्रि बाइक पर आए तीन अज्ञात बदमाशों ने कटर से दुकान का शटर काट चोरी करना शुरू कर दिया और लोहे की रोड से कई दर्जन चप्पल बाहर निकाल ली। इसी दौरान गश्त पर निकली पुलिस की गाड़ी को देख चोरों के होश खराब हो गए। पुलिस को देख आरोपी बाइक से शिवाला रोड पर भागे। शिवाला चौराहे पर तीव्र गति का मोड होने के कारण बाइक गिर गई। आरोपी पैदल भाग निकले। पुल...