धनबाद, नवम्बर 23 -- भौंरा, प्रतिनिधि। भौंरा ओपी अंतर्गत पूर्वी झरिया क्षेत्र की बंद भौंरा 37/38 खदान पर शुक्रवार की रात करीब एक बजे अपराधियों के एक दल ने धावा बोला दिया और रात्रि पाली में पंपिंग व अन्य कार्यों के लिए तैनात चार कर्मियों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद खदान के अंदर घुस कर करीब 100 फीट केबल काट लिया। केबल को दो टुकड़े में काट कर ले जाने की फिराक में थे। इस दौरान अपराधियों की धमक की जानकारी आसपास के लोगों को हो गई। लोगों ने इसकी जानकारी भौंरा ओपी प्रभारी को दी। मामले की जानकारी मिलते ही भौंरा ओपी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के आने की भनक मिलने पर केबल को छोड़ कर अपराधी भाग निकले। केबल भौंरा ओपी पुलिस ने जब्त कर लिया है। लेकिन अभी तक प्रबंधन या अन्य किसी ने भी इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...