दरभंगा, अप्रैल 27 -- घनश्यामपुर। बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने शनिवार को घनश्यामपुर थाने में पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें श्री चौधरी ने लंबित कांडों की समीक्षा की तथा विभन्नि पंजियों की जांच की। बाद में एसडीपीओ ने पुलिस अधिकारियों को लंबित कांडों के त्वरित नष्पिादन करने, केस डायरी समय से भेजने के अलावा शराब तस्करों के विरुद्ध छापेमारी तेज करने, नियमित गश्ती निकालने तथा आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने का नर्दिेश दिया। इस मौके पर अधिकांश पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...