सोनभद्र, जुलाई 15 -- शक्तिनगर,हिन्दुस्तान संवाद। राख लोडिंग के लिए खड़े ट्रेलर के केबिन में सोमवार शाम खड़िया मर्रक पुलिया के समीप मिले 40वर्षीय चालक नन्दलाल की मौत की गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सुलझ सकेगी। सलखन निवासी नन्दलाल का शव संदिग्ध हालत में केबिन में पाया गया था जिसे मंगलवार को पुलिस ने पीएम के लिए दुद्धि रवाना कर जांच शुरू कर दी है। शक्तिनगर थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की गयी है जिनके मुताबिक चालक नंदलाल बीमार रहता था और बेहोश हो जाया करता था। उन्होने बताया कि उसके साथ कोई खलासी भी नही था इसलिए सम्भवत: तबियत बिगड़ने का तत्काल पता नही लग सका। उन्होने उसके शरीर पर किसी प्रकार के चोट आदि लगने से भी इंकार करते हुए कहा कि फिलहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। सोमवार को नंदलाल एनटीपीसी ...