गाज़ियाबाद, दिसम्बर 16 -- गाजियाबाद। आपातकालीन पुलिस सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक लॉजिस्टिक की ओर से यूपी-112 परियोजना के द्वितीय चरण के तहत गाजियाबाद पुलिस को चार नए पीआरवी वाहन आवंटित किए गए हैं। इन नए वाहनों के शामिल होने से न केवल पुलिस का रिस्पांस टाइम बेहतर होगा, बल्कि संकट में फंसे पीड़ितों तक समय पर मदद पहुंचाना भी आसान हो सकेगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन चारों नए पीआरवी वाहनों को जिले के विभिन्न थानों में तैनात किया गया है। कविनगर और मोदीनगर थाना क्षेत्र को एक-एक पीआरवी वाहन दिया गया है, जबकि भोजपुर थानाक्षेत्र को दो नए वाहन आवंटित किए गए हैं। इन क्षेत्रों में आबादी और घटनाओं की संवेदनशीलता को देखते हुए वाहनों का वितरण किया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच सके। सभी चारों नए पीआर...