वाराणसी, जनवरी 12 -- वाराणसी, संवाददाता। कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी के मामले में सोमवार को एक इनामी आरोपी ने पुलिस को चकमा देते हुए विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस एक्ट/14वां वित्त फाइनेंस) की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। आरोपी राहुल यादव कोतवाली क्षेत्र के गायघाट का निवासी है। वह अपने अधिवक्ता अनुज यादव के माध्यम से न्यायालय में पेश हुआ। प्रकरण के अनुसार, औषधि निरीक्षक जुनाब अली ने 15 नवंबर 2025 को कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि प्रहलादघाट निवासी शुभम जायसवाल मास्टरमाइंड के रूप में अपने साथियों खोजवां निवासी दिवेश जायसवाल उर्फ सानू, जौनपुर निवासी विकास सिंह, गोलघर निवासी आकाश पाठक और सोनिया निवासी अमित जायसवाल सहित विभिन्न जनपदों के कुल 28 लोगों के साथ मिलकर प्रतिबंधित...