पूर्णिया, अप्रैल 28 -- केनगर, एक संवाददाता। बीते 14 फरवरी को दोपहर बाद केनगर थाना क्षेत्र के काझा कॉलोनी मोड़ के समीप पूर्णिया-धमदहा स्टेट हाइवे पर साइड लेने के दौरान ट्रक चालक एवं उसके सहयोगियों पर दर्ज कांड में फरार दो नामजद आरोपी को पुलिस ने शनिवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति मीरगंज थाना क्षेत्र के रंगपुरा गांव निवासी लखराज यादव का 45 वर्षीय पुत्र राजेश यादव एवं दूसरा केनगर थाना क्षेत्र के काझा पंचायत के काझा गांव निवासी रुकसार का 23 वर्षीय पुत्र सरफराज उर्फ सरफराज आलम है। उल्लेखनीय है कि बीते 14 फरवरी को स्टेट हाइवे पर आगे खड़े ट्रक से साइड लेने में पुलिस के तीन कर्मियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। सभी घायलों को केनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जीएमसीएच रेफर कर दिया था। ...