पाकुड़, जुलाई 7 -- अमड़ापाड़ा, एक संवाददाता। पुलिस ने थाना कांड संख्या 23/21 के नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कांड के अनुसंधानकर्ता एसआई गब्रियल आईन ने जानकारी देते हुए बताया कि बोहड़ा गांव के निवासी फरार चल रहे नामजद अभियुक्त रामु मरांडी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि थाना में दर्ज कांड संख्या 23/21 में कुल 59 लोगों पर बोहड़ा गांव में एक युवक की हत्या की झूठी खबर से गांव एवं पुलिस को गुमराह करने एवं झूठा हत्या के आरोप में एक परिवार के घर को लूट कर परिवार की महिला के साथ लज्जा भंग करने का मामला दर्ज है। मामले में नामजद अभियुक्त थाना क्षेत्र के बोहड़ा गांव निवासी रामु मरांडी को अमड़ापाड़ा थाना की पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव से गिरफ्तार कर रवि...