लखीसराय, दिसम्बर 26 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल में रेलवे हाता स्थित एक चाय दुकान के पास बुधवार की देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। किऊल थाना पुलिस बुधवार रात गश्त के दौरान रेलवे मैदान के पास पहुंची थी। इसी दौरान चाय की दुकान के समीप किसी के कराहने और आवाज सुनाई दी। पुलिस ने जब टॉर्च जलाकर देखा तो एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था। उसका गला कटा हुआ था और शरीर पर चाकू के कई घाव थे। पुलिस ने तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी गुंजा किन्नर ने पड़ोस के ही तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि जमीन को लेकर पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा था। विनोद ...