भदोही, जून 19 -- भदोही, संवाददाता। एसपी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को चल रहे विशेष अभियान के तहत ऊंज पुलिस ने एक वांछित चोर को दबोच ली। पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर ग्राम चकप्रेमगिरी में घर से सोने का लाकेट, पर्स, मोबाइल एवं नकद चारी की घटना में शामिल था। गिरफ्तार अभियुक्त अजय निवासी बैजपुर थाना हंडिया जिला प्रयागराज के पास से नाजायज एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस व सोने के लाकेट के बिक्री का खर्च के उपरांत तीन हजार नकद बरामद हुआ। पकड़े गए अभियुक्त के तीन साथियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी का मोबाइल, पर्स एवं 15 सौ नकद बरामद कर उसे जेल भेजा जा चुका है। ऊंज पुलिस टीम द्वारा एक दिन पूर्व नवधन नहर पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु वाहन चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोर को पकड़ा गया था। वहीं, ऊंज पुलिस की टीम संदिग्ध व्यक्...