संतकबीरनगर, जून 22 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। धनघटा थाना क्षेत्र के बैडारी गांव के दक्षिण शनिवार को दो शाातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के कब्जे से चोरी का सोलर पैनल, बैट्री, झटका मशीन व 6900 रुपये बरामद किया। पूछताछ में धनघटा और कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में हुई एक-एक चोरी का पर्दाफाश हुआ। पकड़े गए चोरों ने पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारी दी है। एएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर एसआई अनिल कुमार राय, हेड कांस्टेबल राणा प्रताप यादव, हेड कांस्टेबल मोहन कुमार, कांस्टेबल संतोष यादव ने धनघटा क्षेत्र के बैडारी गांव के दक्षिण से दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया। पूछतााछ में पकड़े गए चोरों की पहचान बैडारी गांव के रहने वाले अकबर खान और बुद्धिराम के रूप में हुई। चोरों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की सोलर बैट्री,...