लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- साइबर थाना पुलिस ने स्कैम फंड डलवाकर टप्पेबाजी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। न्यायालय से युवक जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 38500 रुपये भी बरामद किए हैं। साइबर क्राइम थाने के एसआई जुबैर अहमद ने बताया कि सोमवार को बहराइच जिले के थना मूर्तिहा के गांव मधवापुर निवासी कमलेश गौतम को गिरफ्तार कर उसके पास से 38,500 रुपये, एक स्कूटी, पांच फर्जी सिम, एक मोबाइल, एक एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि कमलेश साथियों संग मिलकर विभिन्न जिलो के पेट्रोल पंप पर जाकर कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी कर उनके खातों में साइबर स्कैम की धनराशि ट्रांसफर करवाकर उनके बदले नगद धनराशि प्राप्त कर लेता था। गिरफ़्तारी के दौरान एएसआई शरद शुक्ला, तुषार रंजन द्विवेदी, अनुराग मिश्रा, परीक्षित चौरसिय...