मुरादाबाद, नवम्बर 24 -- कटघर थाना पुलिस ने इस्लामनगर घोसियो वाली गली निवासी इरशाद को नशे के सामान की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उसके पास से 694 ग्राम चरस बरामद की गई है। एसएचओ कटघर विनोद कुमार ने बताया कि रविवार देर रात करीब 11:30 बजे एसआई कपिल कुमार की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को करबला के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी इरशाद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...