बांदा, अगस्त 12 -- बांदा। संवाददाता बबेरू थानाक्षेत्र के गांव साथी निवासी रानी देवी उर्फ राजरानी के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े आठ बजे दरवाजे के पास बैठी थी। गांव निवासी शिवभवन अपनी दोनों पत्नी संगीता और रामबाई व बेटे लालाराम के साथ लाठी डंडा लेकर दरवाजे पर आए। बेवजह गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगे। गुहार लगाने पर बहू सीमा व बेटा विमल आए तो उनसे भी मारपीट की। बेटे ने फोन कर पुलिस बुलाई। मौके पर पुलिस पहुंची तो उनके सामने भी मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने चारों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...