मेरठ, सितम्बर 11 -- रोहटा थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों द्वारा भाजपा नेता के घर पर हमले का मामला सामने आया है। पीड़ित भाजपा नेता का आरोप है कि दबंगों ने पुलिस के सामने ही भाजपा के नेता के बेटे की जमकर पिटाई की। जिसका वीडियो वायरल हो गया। मगर, पुलिस ने उल्टा पीड़ितों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना का वीडियो लेकर एसएसपी से मिलने पहुंचे भाजपा नेता ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। कैथवाड़ी निवासी राहुल त्यागी ने बताया कि वह दो बार रोहटा क्षेत्र से भाजपा के मंडल प्रभारी रह चुके हैं। बीती 24 जुलाई को पुरानी रंजिश के चलते गांव के रहने वाले कुछ दबंगों ने शराब पीकर राहुल त्यागी के घर पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से लैस हमलावरों ने राहुल के बेटे वंश की पिटाई करते हुए लहूलुहान कर दिया। बचाव में आए राहुल को ...