अलीगढ़, मई 22 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। डिपो में चालक-परिचालकों के हंगामे के बाद भी प्राइवेट बसों की मनमानी पर ब्रेक नहीं लग सका। अब भी प्राइवेट बसें सरकारी बसों की लाइन में सवारियां भर रही हैं। इससे रोडवेज का लोड फैक्टर प्रभावित होता है। जबकि चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती भी रहती है। इस मामले में परिवहन विभाग की तरफ से प्रशासनिक अधिकारियों से पत्राचार किया जाएगा। बुधवार की दोपहर सूतमिल चौराहे पर रोडवेज बसें सवारियां भर रही थीं। इसके साथ प्राइवेट बस भी चौराहे पर खड़ी दिखीं। जबकि प्राइवेट बस चौराहे पर रुकने का कोई नियम नहीं है। इसके बाद भी बस चालक मनमानी करते दिखे। चौराहे पर निगरानी के लिए तैनात रोडवेज कर्मी सौदान सिंह ने बताया कि वह रोडवेज की बसों को व्यवस्थित कराते हैं। प्राइवेट बस चालकों से कई बार बसें हटाने के लिए बोला लेकिन व...