प्रयागराज, अगस्त 11 -- डायल 112 पुलिस टीम के सामने पिता-पुत्र पर हमला करने व लाइसेंसी रिवाल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पूरामुफ्ती के मंदरदेह माफी निवासी ओंकारनाथ तिवारी ने रविशंकर मिश्रा, ऋषभ मिश्रा व पप्पू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि आम के पेड़ को लेकर विवाद चल रहा है। नौ अगस्त को रविशंकर मिश्रा के दोनों बेटे जेसीबी बुलाकर पेड़ की डाल तोड़कर घर ले गए। डायल 112 पर फोन कर शिकायत की गई। पुलिस के आने पर ओंकारनाथ अपने बेटे राजन के साथ घर से बाहर निकले। रविशंकर मिश्रा और उनके बेटे ने हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...