हापुड़, दिसम्बर 20 -- कोतवाली क्षेत्र के दिनेश नगर सोसायटी के पास शुक्रवार को बाइक टकराने पर दो युवकों के बीच जमकर विवाद हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन एक आरोपी मारपीट पर उतारु हो गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चालान की कार्रवाई की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह ने बताया कि एक टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि दिनेश नगर सोसायटी के पास दो युवकों के बीच बाइक टकराने को लेकर विवाद हो गया है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर भेजी गई। जहां पर गांव कमालपुर निवासी साकिब और जिला मेरठ के थाना मुंडाली के गांव अजराड़ा निवासी अब्दुल माजीद के बीच में विवाद हो रहा था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन अब्दुल माजीद पुलिस के लाख समझाने के बा...