दरभंगा, जनवरी 28 -- कमतौल । दरभंगा-कमतौल एसएच 75 पर मब्बी से गोपालपुर गुमटी के बीच रविवार की रात लूटपाट की घटना को अंजाम देने कर्जापट्टी चौक के पास कुछ अपराधियों के एकत्रित होने की सूचना पुलिस को मिली। एसएसपी के निर्देश पर कमतौल थाने की पुलिस के नेतृत्व में गठित टीम सूचना के सत्यापन के लिए वहां पहुंची। वहां दो बाइक पर सवार छह लोग मब्बी की ओर जाते दिखे। पुलिस वाहन को देखते ही सभी तेजी से भागने लगे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो दोनों बाइक पर से एक-एक व्यक्ति अपनी कमर से पिस्तौल निकालपर पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी जख्मी हो गया। पुलिस ने जख्मी सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अन्य अपराधी भागने में सफल रहे। जख्मी अपराधी का उपचार डीएमसीएच में कराया जा रहा है। जख्मी अपराधी की पहचान दरभंगा ...