लखीसराय, फरवरी 3 -- रामगढ़ चौक, ए.सं.। तेतरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय बाजार के समीप गस्ती के दौरान पुलिस के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना अध्यक्ष राजाराम शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व गस्ती के दौरान एसआई मंटू कुमार के साथ नावाडीह निवासी शंकर दास के पुत्र अनुराग कुमार ने मारपीट करने के बाद अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की शाम तेतरहट बाजार से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...